लखीमपुर मे कोआपरेटिव बैंक का चुनाव बना जंग का मैदान, पुलिस के सामने ही भाजपा विधायक को बार संघ अध्यक्ष ने पीटा
लखीमपुर खीरी।। जिले में अर्बन कोआपरेटिव बैंक का चुनाव जंग का मैदान बन गया है। पुलिस के सामने ही भाजपा विधायक योगेश वर्मा को मारे जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मतदाता सूची फाड़ने की शिकायत मिलने पर विधायक जी मौके पर पहुंचे थे। शहर की अर्बन कोआपरेटिव बैंक के सामने का यह मामला है । सदर विधायक योगेश वर्मा और दिग्गज अधिवक्ता अवधेश सिंह के बीच तीखी तगड़ी झड़प हुई और बाद में मारपीट शुरू हो गयी। पुलिस के सामने ही अवधेश सिंह ने विधायक को पीटा और बाद में उनके समर्थकों द्वारा भी पिटाई के दौरान बड़ी मुश्किल से स्थिति को पुलिस ने काबू में किया। अब जवाब मे बवाल होना तो तय है... विधायक जी ने कहा है कि मेरे गिरेहवान पर हाथ डालने का परिणाम तो "दलाल" वकील को भुगतना पड़ेगा।