Breaking News

जिला पंचायत सभागार में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन : धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के साथ ही रविंद्र यादव को भी दी गयी श्रद्धांजलि








बलिया: भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी सदस्यों और अन्य लोगों ने स्व. मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्पम अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 


जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि नेता जी अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा गांव, गरीब, किसान, नौजवान की भलाई की बात की। इसीलिए उनको धरतीपुत्र भी कहा गया। समाज में पिछड़े लोगों को मुख्यधारा में लाने में उनका योदगान हमेशा याद किया जाएगा। रक्षामंत्री के कार्यकाल में उन्होंने सेवा के जवानों के हित में कई अच्छे निर्णय लिए, जिसकी सराहना आज भी जवान करते हैं। प्रदेश में वह सत्ता में रहे या विपक्ष में, हमेशा आम जनता के हित पर उनका विशेष फोकस रहा। 


श्रद्धांजलि सभा में जिला पंचायत सदस्य मानवेंद्र विक्रम सिंह, प्रभुनाथ यादव, राणाप्रताप यादव, संजय सिंह, उपेंद्र गोंड, राजकिशोर यादव, पिंटू जावेद, अजय यादव, विनोद यादव, बरमेश्वर वर्मा, विजय यादव, रेखा भारती, फागू यादव, अनिल यादव, मुमताज अंसारी, वीरलाल यादव, चंद्रभान राम के अलावा पूर्व प्रमुख संजय भारती, हरिहर गोंड, संजय कनौजिया, राज नारायण राजभर आदि थे।


  दो मिनट का मौन रख रवि यादव को दी श्रद्धांजलि


पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव ‘रवि’ के असामयिक मृत्यु पर जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी व सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। रवि के मिलनसार व मृदुभाषी स्वभाव को याद करते हुए सभी सदस्यों ने अपने पुराने साथी के जाने पर शोक जताया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।