Breaking News

कराटे में पदक विजेताओं का विद्यालय मे हुआ जोरदार स्वागत










गड़वार बलिया।। बलिया शोतोकान कराते एसोसिएशन के तत्वाधान 9वीं बी.एस,के,ए डिस्ट्रिक्ट ओपेन कराटे चैंपियनशिप का आयोजनवीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में पिछले दिनों किया गया था। इस प्रतियोगिता में द होराइजन स्कूल गंड़वार बलिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 गोल्ड, 10 सिल्वर,25 ब्रॉन्ज मेडल जीत कर पूरे जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया। 


 मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची  

 गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले में शामिल हैँ प्रियांशी ठाकुर,अपूर्वा उपाध्याय,आर्या सिंह, प्रतिक गुप्ता,सूर्यांश अंगद,संस्कार सिंह, रूद्रप्रताप सिंह,अवनीश यादव,कान्हा यादव,रुद्राश।

सिल्वर मेडल जितने वालों में तरुण सिंह बिसेन,हर्ष खरवार, सत्यांश सिंह, शशिकांत यादव, हर्षित तिवारी,अंकित तिवारी, आयशा खान विश्वदीप जायसवाल, ईशान्वी,रुद्र प्रताप पांडे।

 ब्रॉज मेडल जितने वाले सौम्या सिंह, सक्षम सिंह यादव, आयुष कुमार गुप्ता, अगस्त्य,विवान,आरोही सिंह, आदित्य द्विवेदी, आयुष तिवारी, अभिराज श्रीवास्तव, रुद सिंह, रिद्धि सिंह. अखंड प्रताप सिंह उत्कर्ष सिंह, सुदीप अधिकारी, पंखुड़ी, शशि कला यादव, अनुराग यादव,अंकुश यादव, रुद्र प्रताप, विशाल सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, मेहरीन, आर्यन उपाध्याय, गरिमा सिंह रामकृष्ण, कृष्ण यादव.शौर्य प्रताप सिंह, देवांश सिंह।


विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.सिंह जी ने सभी विजेताओं को विद्यालय में जोरदार स्वागत किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह हमारे विद्यालय के बालक बालिकाओं ने उम्दा प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है। मैं सभी बालक बालिकाओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।अंत में कहा कि आज के परिवेश में कराटे मार्शल आर्ट जैसी विधाओं को सिखाना बहुत जरूरी है जिससे हमारी बेटियां सेफ रहे और अपनी आत्म सुरक्षा कर सके। विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनायें एवं उज्जवल भविष्य की कामनाये की।