Breaking News

उप निबंधक कार्यालय को हटाये जाने के निर्णय के खिलाफ दस्तावेज लेखकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, कामकाज ठप्प



रिपोर्ट अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।। रसड़ा के उपनिबंधक कार्यालय को तहसील परिसर के भवन एसडीएम द्वारा अधिवक्ताआें को दिए गए आश्वासन के बीच निबंधक कार्यालय में कार्यरत दस्तावेज लेखकों व स्टांप वेंडरों का बेमियादी धरना दूसरे दिन शुक्रवार को जारी रहने से रजिस्ट्री का कार्यकाज पूरी तरह प्रभावित रहा। प्रतीक सिंह, भोला, नागेंद्र, दिनेश मिश्र, देवानंद सिंह, सुरेश कुमार, संजय कुमार, अशोक कुमार यादव आदि के नेतृत्व में दस्तावेज लेखक व स्टांप वेंडर सुबह 10 बजे कार्यालय भवन के समाने दूसरे दिन भी धरना शुरू कर दिया। उनकी मांग है कि रसड़ा तहसील में उपनिबंधक कार्यालाय का स्थानांतरण करना कई मायनों में जनहित एवं सुरक्षा के दृष्टि से उचित नहीं रहेगा। यदि रसड़ा नगर में स्थित राजकीय भवन की बिल्डिंग जो पूरी तरह से खाली पड़ी है और सभी सुविधाएं व सुरक्षा भी दुरूस्त रहेगी तो वहां स्थानांतरण की बात अधिकारी क्यों नहीं सुन रहे हैं। दस्तावेज लेखकों व स्टांप वेंडरों ने प्रशासन को चेताया है कि यदि उनकी मांगों को नजर अंदाज किया गया तो वे आर-पार की लड़ाई को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।