बलिया मे तैनाती के दौरान सराहनीय कार्य के लिये आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक रमेश चंद सिंह को रेल मंत्री ने दिया आईपीएम (पुलिस )पदक
वाराणसी 07 अक्टूबर,2024।। नासिक में आयोजित रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस परेड में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा वर्तमान पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के भटनी पोस्ट पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक रमेश चन्द सिंह को पूर्व तैनाती RPF बल पोस्ट बलिया पर की गई उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए आईपीएम (पुलिस पदक) से सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य हो कि रेलवे सुरक्षा बल का 40 वाँ स्थापना दिवस समारोह दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को रेलवे सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र नाशिक में संपन्न हुआ। इस दौरान माननीय रेल मंत्री भारत सरकार श्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक श्री मनोज यादव, पूर्वोत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री तारिक अहमद तथा अन्य उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में सराहनीय सेवाओ के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के निरीक्षक दशरथ प्रसाद सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार द्विवेदी, राकेश कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद साजिद सिद्दिकी को भारत के माननीय राष्ट्रपति महोदया द्वारा प्रदत्त पुलिस पदक से सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं मंडलीय अधिकारियों ने श्री रमेश चन्द सिंह को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।