Breaking News

रसड़ा तहसील के अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार शुरू, विभिन्न पदों पर अधिकारियों के न होने से कार्य हो रहा है बाधित



रिपोर्ट-अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।। तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा के अधिवक्ताओं की बैठक सोमवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिश नारयण सिंह की अध्यक्षता में अधिवक्ता सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें रसड़ा तहसील में कई पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति करने सहित अन्य मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर मांगे पूर्ण होने पर लोकतांत्रितक तरीके से आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया। अधिवक्ताo ने पिछले सप्ताह उच्चाधिकारियों को पत्रक देकर रसड़ा तहसील में तहसीलदार, अपर तहसीलदार, नायब तहसीलदार का रिक्त पद भरने सहित रसड़ा तहसील परिसर में उपनिबंधक कार्यालय को स्थापित करने, उपजिलाधिकारी न्यायालय में अलहमद की नियुक्ति किए जाने की मांग की थी किंतु अब तक मांगों पर अमल नहीं जिससे तहसील का अधिकांश कार्य प्रभावित हो रहा है जिसकी कीमत अधिवक्ताओ को चुकानी पड़र ही है। अधिवक्ताओ ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए मांगे पूर्ण होने तक आंदोलन जारी रखने का विगुल फुंक दिया है। इस मौके पर भानू सिंह, त्रिलोकीनाथ सिंह, भुनेश्वर पांडेय, सुनील चौरसिया, शिशिर कुमार श्रीवास्तव, अनिल प्रजापति, आलोक तिवारी, देवेंद्र तिवारी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।