Breaking News

बागपत के डीएम ने तो पकड़ ली बिसलेरी की नकली ब्रांड बिसल्लेरी, क्या अन्य जिलों मे भी होगी नक्कालो पर कार्यवाही



बागपत।। हिम्मत देखिये नकलखोरों ने किसी और को नहीं बल्कि बागपत डीएम को ही नकली बिसलेरी की बोतल पीने के लिये रख दी। डीएम ने बोतल की जांच पड़ताल की और फर्जी पाने पर बोतल का पानी नहीं पिया बल्कि पूरे मामले की जांच कराई और नकली ब्रांड के गोदाम पर छापा लगवाकर 2663 बोतलों को बुलडोजर से नष्ट कराया। गोदाम पर सील लगाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी, इससे पहले भी सिनौली गांव में पानी का नकली ब्रांड पकड़ा जा चुका है। वैसे यह केवल बागपत मे नहीं बिकता है, बल्कि यूपी का कोई ऐसा जनपद और रेलवे स्टेशन नहीं जहां बिसलेरी की डुप्लीकेट बिसल्लेरी पानी का बोतल न बिकता हो। अंतर सिर्फ इतना है कि बागपत के जिलाधिकारी ने इसको पकड़ कर कार्यवाही कर दी, लेकिन अन्य जनपदों व रेलवे स्टेशनो पर बिक रहे इस नकली ब्रांड के ऊपर कार्यवाही करने का किसी अधिकारी ने इच्छा शक्ति दिखायी हो।

हरियाणा चुनाव के मद्देनजर यूपी बॉर्डर पर बागपत कोतवाली की निवाड़ा पुलिस चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रहे डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह व एसपी अर्पित विजयवर्गीय के सामने पानी की नकली ब्रांड की बोतल रख दी। डीएम ने बोतल की जांच की तो बिसलेरी नहीं बल्कि बिसल्लेरी नाम का नकली ब्रांड निकला। डीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग को पानी की शुद्धता की जांच के निर्देश दिए।

सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने बिसल्लेरी नामक पानी के संबंध में निवाड़ा पुलिस चौकी से ही जानकारी हासिल की तो पुलिस कर्मियों ने बताया कि गौरीपुर जवाहरनगर गांव में एक दुकान से पानी की बोतलें ली गई हैं। जांच आगे बढ़ी तो दुकान पर पहुंचने पर पता लगा कि जनपद की अन्य दुकानों पर गौरीपुर जवाहर नगर के भीम सिंह पुत्र गजे सिंह द्वारा बिना लाइसेंस के अपने घर में पानी की बोतलों का गोदाम बनाकर नकली ब्रांड का पानी सप्लाई किया जा रहा है जिन पर कोई लाइसेंस भी नहीं था।


सहायक खाध सुरक्षा आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने मौके पर 2663 पानी की बोतले कब्जे में लेकर जांच की। पता चला कि पानी की बोतल बिसलेरी असली ब्रांड की नकल जैसे बिसल्लेरी के लेवल लगाकर सप्लाई की जा रही है। जिस पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पानी का नमूना संग्रह कर प्रयोगशाला भेज दिया और मौके पर बुलडोजर से 2663 बोतलों को तत्काल नष्ट कराया गया।


गोदाम का लाइसेंस न होने पर तत्काल प्रभाव से सील कर बंद करा दिया। आरोपी भीम सिंह से पूछताछ करने पर पता लगा कि नकली ब्रांड की पानी की बोतल हरियाणा से जनपद बागपत की अन्य दुकानों पर पानी सप्लाई किया जाता है। इसके संबंध में डीएम ने टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि असली ब्रांड के नाम पर कोई नकली खाद्य पेय पदार्थ आम जनमानस को विक्रय किया जाएगा ना किया जाए कोई विक्रय करता पाया जाएगा तो उसे पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।