Breaking News

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना नरही में सुनी जनशिकायतें

 




 बलिया।। जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना नरही में जनशिकायतो को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कुल 15 शिकयतें प्राप्त हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।




               जिलाधिकारी ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी को राजस्व से संबंधित प्राप्त शिकायतों को जांच करवाकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सी0 ओ0 सदर श्याम कांत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।