Breaking News

मथुरा पीजी कालेज रसड़ा की छात्राओं को महिला अपराधों के प्रति किया गया जागरूक




रिपोर्ट अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।। मथुरा पीजी कालेज रसड़ा में शनिवार को मिशन शक्ति फेज-5 के तहत नारी सशक्तिकरण, नि:शुल्क स्वास्थ शिविर, साइवर सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी रसड़ा मोहम्मद फहीम कुरैशी ने प्राचार्य डा. धनंजय सिंह के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्षेत्राधिकारी ने छात्राआें के अधिकारों व सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और बताया कि एक सफल समृद्ध और विकसित समाज बनाने के लिए नारी की सुरक्षा एवं सम्मान अत्यंत जरूरी है। शासन द्वारा महिलाआें को स्वावलंबन, सुरक्षा व सम्मान हेतु विभिन्न माध्यमों से उसका क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने साइवर सुरक्षा के प्रति भी पूर्ण रूपेण सचेत रहने की सलाह देते हुए इससे बचने व फंस जाने पर उसके बचाव के विधि को भी बताया। प्राचार्य धनंजय सिंह ने भी मिशन शक्ति फेज- 5 के उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए छात्र-छात्रों को इसके प्रति सचेत रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में मिशन फेज-5 से संबंधित पर्चियां व अन्य सामग्री छात्र-छात्राआें को प्रदान की गई।