कानूनगो से मारपीट में एक नामजद सहित तीन पर मुकदमा
रिपोर्ट -अखिलेश सैनी
बलिया।। रसड़ा तहसील कार्यालय में 30 सितम्बर को सायं रजिस्ट्रार काननूगो मदन सिंह व एक व्यक्ति के बीच फाइल को लेकर हुई मारपीट के मामले में रसड़ा कोतवाली पुलिस ने एक नामजद सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ विभन्न धाराआें में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। रजिस्ट्रार कानूनगो मदन सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर आरोप लगाया है कि जाम गांव निवासी सनोज कुमार अपने दो-तीन सहयोगियों संग मेरे आफिस में आए फाइल मांगा और मेरे साथ मारपीट किए और फाइल लेकर भाग निकले। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सनोज कुमार सहित दो-तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।