Breaking News

बिना अनुमति रात भर चला डांडिया नृत्य, कोतवाली क्षेत्र के सिंहासन होटल मे आयोजित हुआ यह कार्यक्रम

 


नगर मजिस्ट्रेट ने कहा - नहीं ली गयी कोई अनुमति, पुलिस को भी नहीं लगी भनक 

बलिया।। कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंहासन होटल मे बिना प्रशासन की अनुमति के रातभर सैकड़ों जोड़ों द्वारा डांडिया नृत्य करने का मामला सामने आया है। यह तब हुआ है ज़ब जनपद में 8 नवम्बर तक  धारा 163 लागू है। जिलाधिकारी के आदेश पर सार्वजनिक स्थान 5 या इससे ज्यादे लोगों के इकठ्ठा होने पर पाबन्दी है । ऐसा कार्यक्रम बिना प्रशासन की अनुमति के नहीं हो सकता है। लेकिन होटल और आयोजकों द्वारा सैकड़ों की भीड़ तो डांडिया डांस के लिये जुटा ली गयी लेकिन प्रशासन से अनुमति लेनी जरुरी नहीं समझी। सबसे बड़ी हैरानी की बात महज कुछ मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस चौकी चंद्रशेखर नगर को भी इतने बड़े आयोजन की भनक नहीं लगी? इस संबंध मे ज़ब नगर मजिस्ट्रेट से मीडिया कर्मियों ने पूंछा तो उनका साफ कहना था कि इस आयोजन के लिये कोई अनुमति नहीं ली गयी थीं। अब देखना है जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन होटल प्रबंधन और आयोजकों पर क्या कार्यवाही करता है।