पाइप से पानी बराने के विवाद मे दबंगों ने घर में घुसकर की किसान के परिवार की पिटाई, खौफ मे पूरा परिवार
रिपोर्ट-अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया : एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार दबंगो माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है, तो वही रसड़ा मे दबंगो के ऊपर सीएम योगी के दबाव व पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है। आलम यह है कि किसान द्वारा अपने खेत की सिंचाई करने पर गांव के ही दबंगों ने न सिर्फ सिंचाई से रोका बल्कि घर मे घूस कर पूरे परिवार की लाठी डंडो से पिटाई कर दी। अब यह पीड़ित परिवार कोतवाली रसड़ा मे तहरीर देने के बाद भी खौफ के साये मे जी रहा है।रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर में धान के खेत में पाइप द्वारा पानी बराने के बाद हुए विवाद ने इस कदर तुल पकड़ा कि दबंगों ने पीड़ित किसान अनिल कुमार यादव के घर में घुसकर उसके परिजनों की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना को लेकर तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है। पीड़ित किसान अनिल कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि जब मैं ट्यूबेल से पाइप द्वारा पानी अपने खेत मे बरा रहा था तभी एक व्यक्ति द्वारा पानी बराने से मना कर दिया गया। इसी विवाद को लेकर दबंगो द्वारा मेरे घर घूस कर मेरे परिवार के सदस्यों की जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दिया गया। इस घटना को लेकर मेरा पूरा परिवार खौफ के साये में जी रहा है। पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।