Breaking News

सनबीम स्कूल मे कैंप के माध्यम से दी गयी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी






200 से अधिक मरीजों की हुई जांच 

बलिया।। आर्क प्लस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल चितईपुर वाराणसी तथा सनबीम स्कूल बलिया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्कूल परिसर में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें हृदय रोग, कैंसर, स्वांस रोग संबंधित बीमारियों का निशुल्क जांच व परामर्श दिया गया. इस दौरान करीब 200 से अधिक मरीजों ने अपना उपचार कराया.

 मेडिकल कैंप का शुभारंभ पूर्व सांसद भरत सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में स्वास्थ्य से बड़ा कोई धरोहर नहीं है. ऐसे में हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग वह सचेत रहने की जरूरी जरूरत है. इसके लिए समय-समय पर अपने स्वास्थ की जांच करवाते हुए किसी भी योग्य चिकित्सक से परामर्श लेते रहना ही हम लोगों के लिए ठीक है. इस मौके पर श्वास एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि अर्क प्लस अस्पताल में विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान कि जा रही हैं. जो हमारे स्तर से काम शुल्क लेकर दी जाती हैं जो की अन्य अस्पतालों में बड़े शुल्क पर यह सुविधा उपलब्ध हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं सभी को जरूरी है. इस अवसर पर डॉ. दीपक कुमार सिंह,  डॉ. अमित श्रीवास्तव ने भी अपने विभाग से संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी दी तथा उसपर नवीन शोधों के बारे में भी स्पष्ट विचार रखें. इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य अर्पिता सिंह, प्रशासक एस के चतुर्वेदी, आर्क प्लस हॉस्पिटल के राहुल राय, प्रमोद कुमार सिंह, दीपक सिंह,  ज्ञानेंद्र शुक्ल, आशीष कुमार सिंह,  रवि, मनीष कुमार सिंह, संदीप,  जगदंबा,  डॉ. बीके पांडेय आदि का सहयोग सराहनीय रहा।