गुरुवार को निकलेगी शोभायात्रा, रात से रामलीला होगी शुरू
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वाधान 3 अक्तूबर से जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में रामलीला का मंचन शुरू होगा। आयोजन कमेटी द्वारा मंचन की तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। गुरुवार को दिन में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएंगी तथा शाम को सात बजे से रामलीला मंचन का शुभारंभ किया जाएगा।रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष मंच को भव्य रूप दिया गया है। साथ ही दर्शकों के भीड़ के हिसाब से दर्शक दीर्घा बनाया गया है।अतिथियों एवं अति विशिष्ट लोगो के लिए अलग व्यवस्था की गई है। प्रकाश, पेयजल आदि का विशेष ध्यान रखा गया है। समिति के उपाध्यक्ष रामायण ठाकुर ने बताया कि शारदीय नवरात्र में रामलीला देखने के लिए क्षेत्र के लोगो का इंतजार रहता है।नगर क्षेत्र सहित देवढ़िया, मलप हरसेनपुर, कोठिया, ढेकवारी, पड़री, परशुरामपुर, बैरही, भिटूकुना, नवाबगंज, उरैनी, कोदई, पांडेयपुर, सोनापाली समेत कई गांवों के लोग रामलीला देखने पहुंचते हैं।