Breaking News

रक्तदान जागरूकता अभियान तथा स्वच्छता जागरूकता रैली अभियान को प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत






डा सुनील कुमार ओझा

बलिया।। 1 अक्टूबर 2024 को कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान जागरूकता अभियान तथा स्वच्छता जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के  प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह  ने हरी झंडी दिखाकर की। स्वयंसेवकों तथा सेविकाओं को प्राचार्य जी ने रक्तदान से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए तथा स्वयंसेवक् एवम स्वयंसेविकाओ को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया ।

इसके उपरांत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों तथा नेहरू युवा केंद्र एवं जिला गंगा समिति बलिया के संयुक्त तत्वाधान में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम का आयोजन बाबू शिव शंकर सिंह सभागार में किया गया। भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने सक्रिय सहभागिता की। बच्चों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर अजय बिहारी पाठक ने आत्मनिर्भर भारत को इतिहास के दृष्टिकोण से समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर रामकृष्ण उपाध्याय ने किया जिन्होंने आत्मनिर्भर भारत के बारे में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवकों को विस्तार पूर्वक ज्ञानवर्धक बातें बताई। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ विमल कुमार यादव ने किया। 

कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर फूलबदन सिंह, प्रोफेसर संजय, प्रोफेसर सच्चिदानंद,  डॉक्टर धीरेंद्र बहादुर सिंह, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह, डॉक्टर योगेंद्र, डॉक्टर आशीष कुमार कठेरिया, डॉ. रामावतार उपाध्याय, डॉ राजेंद्र प्रसाद पटेल, के साथ नेहरू युवा केंद्र के नवीन कुमार सिंह, ए.पी. ए. शलभ उपाध्याय, परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति नितेश कुमार पाठक, गुप्तेश्वर प्रसाद, के साथ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सुजीत कुमार उपस्थित रहे इसके साथ ही साथ महाविद्यालय के स्वयंसेवक प्रेम, धीरज, सूरज, सुप्रिया, वंदना, पूजा, इत्यादि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।