Breaking News

भरत के मनाने के बावजूद राजगद्दी के लिए राजी नहीं हुए प्रभु श्रीराम,खड़ाऊं लेकर अयोध्या लौटे भरत

 






रिपोर्ट अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।। रसड़ा की ऐतिहासिक रामलीला में चौथे दिन शनिवार की सायं रामलीला मैदान रसड़ा में श्रीराम को मनाने पहुंचे भैया भरत के प्रसंग की जीवंत अभिनय देख दर्शकों की आंखें भर आईं। कलाकारों के जीवंत अभिनय ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया। भरत जब ननिहाल से लौटकर अयोध्या पहुंचे तो वहां के दृश्य देख कुछ अनहोनी की आशंका से घबरा गए। जब राजभवन पहुंचे तो यथा स्थिति देख तुरंत भैया राम को मनाने अपने सहयोगियों संग वन पहुंच गए। वहां पर श्रीराम को मनाने का काफी प्रयास किया। काफी अनुनय विनय के बाद भी राम अयोध्या लौटने को राजी नहीं हुए और भारत को याद दिलाया कि रघुकूल रीति सदा चली आई, प्राण जाय पर वचन न जाई। साथ ही उन्होंने भारत को अयोध्या के राजधर्म की सीख दी। भैया भरत चरण पादुका लेकर वापस लौटने को मजबूर हो गए। श्रीराम, लक्ष्मण जब भारत से गले मिलकर उन्हें विदा किए तो रामलीला में उपस्थित हजारों लोगों की आंखें नम हो गईं। इस दौरान मेले में लगे सर्कस, चर्खी आदि को लोग लुफ्त उठाते देखे गए। इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश जायसवाल, मनोज पांडेय उर्फ टुना बाबा, अरविंद पांडेय, अंजनी कुमार तिवारी, राजकुमार गुप्ता, संजय जायसवाल आदि मौजूद रहे।