Breaking News

बापू को माल्यार्पण कर राज्य कर्मचारियों ने निकाली रैली, जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन





बलिया।। पूर्व सूचना के क्रम में आज दिनांक 02/10/2024 को गांधी जयंती पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद बलिया के नेतृत्व में समस्त कर्मचारी जिला चिकित्सालय बलिया के परिसर में एकत्रित हुए और 11 बजे से रैली के रूप में जिला चिकित्सालय परिसर से शहीद चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चार सुत्रीय मांग पत्र को माने जाने तक अपने संघर्ष को जारी रखने हेतु संकल्प लेकर गांधी जी की जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया। तत्पश्चात शहीद चौक गांधी जी के प्रतिमा से रैली के रूप में शहर भ्रमण करते हुए जिला अधिकारी बलिया के कार्यालय पहुंचकर चार सुत्रीय मांग पत्र के समर्थन में सभा की।








सभा की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बलिया के अध्यक्ष  योगेन्द्र नाथ पांडेय ने किया और संचालन हेमन्त कुमार सिंह ने किया। सभा को विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया। अजय सिंह , अविनाश उपाध्याय , राजेश पाण्डेय , अरुण कुमार सिंह , चन्द्र शेखर यादव ,राम निवास यादव , समीर पाण्डेय , राकेश कुमार मौर्य , विनय राय , अखिलेश सिंह ,मुकेश सिंह ,मलय पाण्डेय , अंजनी राय ,रंजन कुमार , नन्दलाल भारती , लालबहादुर शर्मा , दुद्धनाथ , हृदय नारायण दुबे , छोटे लाल,आर बी यादव , अशोक सिंह ,प्रदीप पाठक , विनोद सिंह ,देवनाथ ,मनोज वर्मा , धन्नजय चौबे , श्याम नारायण सिंह, उपेन्द्र , सुर्य प्रताप सिंह, विमल कुमार , रितेश श्रीवास्तव , प्रमोद सिंह  आदि उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने सभा को संबोधित किया। अंत में माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजें जाने वाला ज्ञापन को सभा में पढ़ कर सुनाया गया और सभा में उपस्थित सभी लोगों ने ध्वनिमत से ज्ञापन को पास किया। तत्पश्चात ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी को सौपा गया।