जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बैठक सम्पन्न
बलिया।। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा समस्त ई०आर०ओ० के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डी0 पी0 सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 01-01-2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया गया हैं। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन -29-10-2024 (मंगलवार) एवं दावे/आपत्तियां दाखिल करने की अवधि -29-10-2024 (मंगलवार) से 28-11-2024 (वृहस्पतिवार) तक हैं। विशेष अभियान की तिथियां -09-11-2024 (शनिवार), 10-11-2024 (रविवार), 23-11-2024 (शनिवार) व 24-11-2024 (रविवार) हैं।
दावे और आपत्तियों का निस्तारण-24-12-2024 (मंगलवार) तक तथा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन -06-01-2025 (सोमवार) को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में अवस्थित 07 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत पड़ने वाले कुल 1394 मतदान केन्द्रों (डिजीगनेटेड प्लेस) पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 को किया जायेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर डिजीगनेटेड आफिसर/ स्टाफ, ई०आर०ओ० द्वारा नियुक्त किये गये हैं। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्रत्येक मतदेय स्थल (भाग) के लिये बी०एल०ओ० नियुक्त किये गये हैं। इस प्रकार जनपद में स्थापित कुल 2607 मतदेय स्थलों के लिए 2607 बी०एल०ओ० नियुक्त हैं।
जिलाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए बी0एल0ए0 नियुक्त कर उसकी सूची विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाय। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी से कहा कि सभी बूथों पर बी०एल०ओ० की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय तथा पुनरीक्षण अवधि में 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं तथा महिलाओं के साथ ही सभी पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जाय।