Breaking News

छात्रों ने लाठी खाई, पर जीती लड़ाई : अब एक ही दिन मे होगी पीसीएस 2024 की प्रारम्भिक परीक्षा




लखनऊ।। प्रयागराज में अभ्यर्थियों का आंदोलन सफल रहा। छात्रों को अपने न्याय संगत अधिकारों के लिये भले ही लाठिया खाई लेकिन आखिरकार लड़ाई को जीत ही लिया।सरकार के आदेश पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपने फैसले को बदल लिया है।पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा अब एक दिन में करवाई जाएगी। सरकार पीछे हटी। आयोग को आदेश दिया कि एक दिन में परीक्षा करवाओ।



प्रयागराज में छात्र और छात्राओं की मांग का सीएम योगी ने संज्ञान लिया।मुख्यमंत्री योगी की पहल पर UPPSC ने बड़ा निर्णय लिया।मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने के लिये कहा है।



आरओ/एआरओ(प्रा.)परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा समिति का गठन किया जायेगा।समिति सभी पहलुओं पर छात्रों से समन्वय बनाते हुए बातचीत के बाद विचार कर अतिशीघ्र अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।




छात्र अपनी मांग पर अड़े, प्रदर्शन अभी जारी रहेगा: आरओ/एआरओ परीक्षा की भी नोटिफिकेशन जारी हो

   प्रयागराज। आंदोलनरत छात्रों ने कहा है लोक सेवा आयोग केवल पीसीएस परीक्षा के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर छात्रों को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि पीसीएस परीक्षा की नोटिफिकेशन तो जारी कर दी परंतु उसकी भी परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की है। आखिर कब समिति बनेगी और कब परीक्षा की नई तारीख घोषित होगी। छात्रों का कहना है कि आयोग के अधिकारी छात्रों को बांटने के लिए ये किया जा रहा है।