Breaking News

सराहनीय पहल : 22 समाजसेवियों ने अपनी नेक कमाई से 120 जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित की स्वेटर

 


 


झज्जर :  जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा किसी के चेहरे पे मुस्कान बिखेरने से जो सकून और खुशी मिलती है, वो सकून और खुशी किसी जन्नत से कम नहीं होती है को ध्यान में रखते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव अंबोली, जिला झज्जर के 120 जरूरतमंद विद्यार्थियों को आयोजित वस्त्र समर्पण सेवा कार्यक्रम में निःशुल्क स्वेटर वितरण की गई। स्वेटर पाकर सभी विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।



समाजसेवी एवं शिक्षाविद्  चेयरमैन सुखबीर जाखड़  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे।अपने संबोधन में चेयरमैन सुखबीर जाखड़ ने विद्यार्थियों की हर क्षेत्र में सफलता की कामना करते हुए भविष्य में कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया।


शिक्षाविद जोगिंद्र यादव, डायरेक्टर, मेडी-जेईई करियर इंस्टीट्यूट, कोसली और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित मंजीत सिंह अम्बोली निवासी,  प्रो. श्री हँस बैग हाउस, कोसली के पिता श्री बलबीर सिंह ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन मे शिक्षाविद जोगिंद्र यादव ने कहा कि शास्त्रों व विद्वानों का भी कहना है कि मनुष्य को अपनी नेक कमाई से कुछ अंश सामाजिक कामों और जरूरतमंदों की भलाई में खर्च करना चाहिए।


 राजेश यादव, प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव अंबोली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रिंसिपल ने मां-मातृभूमि सेवा समिति की विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण करने की अनूठी पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की।


समाजसेवी व शिक्षक डॉ. महावीर सिंह ने अपने जोशीले शब्दों से कुशलतापूर्वक मंच का संचालन करके वस्त्र समर्पण सेवा कार्यक्रम को यादगार बना दिया।



21 बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष  मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने बताया कि सुखबीर जाखड़, चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स,शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार का दायित्व भी बेखुबी निभा रहे मास्टर हरबीर मल्हान गिरधरपुर निवासी,पर्यावरण संरक्षण को समर्पित मंजीत सिंह,  प्रो. श्री हँस बैग हाउस, कोसली,युद्धवीर सिंह लांबा,वीरों की देवभूमि धारौली,धर्मेंद्र यादव, मेडी-जेईई करियर इंस्टीट्यूट कोसली,समाजसेवी सागर यादव, (फिजिकल ट्रेनर ऑफ़ इंडियन नेवी) रेलवे स्टेशन कोसली,हरियाणा सरकार में जूनियर इंजीनियर अजय मलिक, खानपुर कलां, सोनीपत,ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल, बहादुरगढ़ और नवजीवन हॉस्पिटल, मॉडल टाउन रोहतक के मैनेजर विक्रांत शर्मा,धारौली निवासी नवीन लांबा सुपुत्र स्व. मांगे राम,असिस्टेंट टैक्सेशन ऑफीसर के पद पर कार्यरत, संजीव घणघस, गाँव जताई, भिवानी,कोसली रेलवे स्टेशन में नाहड रोड पर 'सोनू मोटर वाइंडिंग सेंटर' प्रो. सोनू कुमार धारौली, सरकारी बैंक में कार्यरत इंजीनियर अजय जांगड़ा भिवानी, प्रेमसुख कुमार, प्रो., बिट्टू स्कूल ड्रेस,  कोसली,इंजीनियर अमित दांगी, गांव मदीना, रोहतक,रक्तदानी नितेश भौरिया, प्रो.अर्बन युवा रेडीमेड स्टोर, कोसली में कपड़ों की मशहूर दुकान,झज्जर निवासी श्री नरसिंह,   सरकारी बैंक में कार्यरत,कोसली गांव के कमला मेडिकल स्टोर के प्रो.विक्रम यादव,कृष्ण सिंह, असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद पर कार्यरत,मास्टर रोहित यादव, कोसली निवासी,श्रीमती अनार बाला, सामाजिक कार्यकर्ता कोसली ,शिक्षाविद मास्टर पवन कुमार, गांव धनीरवास झज्जर निवासी,असिस्टेंट प्रोफेसर व करियर काउंसलर यशपाल चोपड़ा, बहादुरगढ़ निवासी आदि समाजसेवियों व शिक्षाविदों  ने अपनी ईमानदारी व कड़ी मेहनत से कमाया नेक धन से कार्यक्रम के सफल आयोजन मे सहयोग दिया ।