Breaking News

जाने क्यों 25 नवंबर को नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों मे गोश्त की दुकाने रहेगी बंद



साधु टी0एल0 वासवानी के जन्मदिवस 25 नवम्बर को जनपद की समस्त स्थानीय निकायों में स्थित पशु वधशालाओं एवं गोश्त की दुकानों को बन्द रखने का आदेश 

 बलिया।।शासन द्वारा महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती एवं शिवरात्रि के महापर्व की भांति साधु टी0एल0 वासवानी के जन्म दिवस दिनांक 25 नवम्बर, 2024 को मांस रहित दिवस घोषित करते हुए प्रदेश की समस्त स्थानीय निकायों में स्थित पशु वधशालाओं एवं गोश्त की दुकानों को बन्द रखे जाने का निर्णय लिया गया है। 




           जिलाधिकारी ने शासन के निर्देश के अनुपालन में साधु टी0एल0 वासवानी के जन्मदिवस दिनांक 25 नवम्बर, 2024 को मांस रहित दिवस घोषित करते हुए जनपद की समस्त स्थानीय निकायों में स्थित पशु वधशालाओं एवं गोश्त की दुकानों को बन्द रखने का आदेश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए हैं।