नैक मूल्यांकन को लेकर टी डी कॉलेज बलिया में उत्साह का माहौल, 8 व 9 नवंबर को नैक टीम करेंगी निरीक्षण
डा सुनील कुमार ओझा
बलिया।। जनपद के प्रतिष्ठित श्री मुरली मनोहर टाउन कॉलेज बलिया में 8 एवं 9 नवंबर को प्रस्तावित नैक(राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) मूल्यांकन के दृष्टिगत वृहस्पतिवार को प्राचार्य कक्ष में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। यह प्रेसवार्ता प्राचार्य एवं प्रबंध समिति के सचिव श्री प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा आयोजित थी। अपने संबोधन में प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्रनाथ मिश्र ने बताया कि कॉलेज की ओर से सेल्फ स्टडी रिपोर्ट पहले ही भेजी जा चुकी है। इसके सत्यापन के लिए नैक की तीन सदस्यीय टीम आज पहुंच जाएगी। इस टीम के अध्यक्ष प्रोफेसर एम. भास्करन मुत्थुस्वामी हैं । प्रोफेसर नवल किशोर पासवान टीम के समन्वयक तथा प्रो स्मृति भोंसले सदस्य हैं। कॉलेज की आधारभूत संरचना से लेकर अन्य सभी जानकारी पहले ही एसएसआर के माध्यम से दी जा चुकी है। टीम अलग-अलग बिंदुओं पर उसका सत्यापन कर रिपोर्ट तैयार करेगी।
नैक मूल्यांकन को लेकर कॉलेज में उत्साह का माहौल है। मालूम हो कि नैक टीम कॉलेज के शैक्षणिक कार्यों, आधारभूत संरचना, छात्राओं को मिलने वाली शैक्षणिक सुविधाएं, प्रयोगशाला की स्थिति, शोधकार्य, प्लसमेंट की स्थिति समेत अन्य चीजों का जायजा लेगी। टीम सभी विभागों का भी निरीक्षण करेगी। वह छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों, प्रबंधन, पुरा- छात्रों तथा अभिभावकों से वार्ता करके उनकी राय भी जानेगी। बता दें कि मौके पर कॉलेज के सभागार में विभागवार पावर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुति भी दी जाएगी। इसमें संबंधित विभागों की विशेषता, गतिविधियों, उपलब्धियों, पूर्ववर्ती छात्राओं की उपलब्धियों, शोधकार्य आदि से टीम को अवगत कराया जाएगा। सभी विभागों से तीन-तीन छात्राओं को स्टॉल पर विभाग का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है।
प्राचार्य ने महाविद्यालय की वर्तमान प्रगति के बारे में बताया कि फरवरी तक पुरा- छात्रों का एक सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। लाइब्रेरी का कम्प्यूटरीकरण हो चुका है तथा उसको इम्फलेबनेट से जोड़ दिया गया है। इसका लाभ महाविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को मिलने लगा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हम ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन शिक्षण के मामले में भी काफी आगे हैं।
कहा कि हमारी योजना है कि पुराना छात्रावास फिर से चालू किया जाय। साथ ही, ए आई आदि तकनीकी पाठ्यक्रमों में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएं। इस अवसर पर प्रो अखिलेश राय, प्रो जैनेंद्र पाण्डेय, डॉ अजय पाण्डेय, डॉ संदीप, डॉ सुबोध आदि प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।