Breaking News

चाइल्ड एजुकेशन सेंटर ने कक्षा 9 वी व 10 वी मे सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

 




सिकन्दरपुर, बलिया।। स्थानीय चाइल्ड एजुकेशन सेंटर के प्रांगण में टीचर पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा 9 तथा 10 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रबंधक शेख अहमद अली 'संजय भाई' ने मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। मौजूद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिभा कभी किसी की मोहताज नहीं होती है, जरूरत है तो प्रतिभाओं को निखारने की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि चाइल्ड एजुकेशन सेंटर के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राओं के ऊपर परिश्रम करके उन्हें सर्वोच्च स्थान प्राप्त कराने के लिए कटिबंध है। कहा कि क्षेत्र में विद्यालय अपना शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग मुकाम हासिल कर रहा है। 



मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बारी ने कहा कि निश्चित रूप से जिन छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है। उन्होंने अन्य छात्र-छात्राओं को भी कड़ी मेहनत करने की सिख दी । प्रिंसिपल संतोष शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे भी अन्य परीक्षाओं में भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सैफ अली,  राजाराम यादव, रेयाज अहमद, अनिल यादव, गौहर खान, बूसरा आफरीन, हुमा ननसरीन आदि मौजूद रहे।