रेवती रेलवे स्टेशन को पुनः पूर्ण स्टेशन बनाने के लिये महिलाओं ने रेलमंत्री का किया गोवर्धन कूट, अनशनकारी दो नेताओं की बिगड़ी हालत, जिला अस्पताल रेफर
बलिया।। रेवती के रेलवे स्टेशन के पास रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्व की तरह पूर्ण स्टेशन के रूप में बहाल करने की मांग को लेकर चल रहे अनशन के दौरान महिलाओं ने रेल मंत्री का प्रतीकात्मक गोवर्धन का कूट किया।
गोवर्धन पूजा तथा गोवर्धन कूट के मौके पर महिलाएं अनशन स्थल पर पहुंची। जहां महिलाओं ने गोबर से चौंक बनाकर गोवर्धन के साथ ही रेल मंत्री का प्रतीकात्मक गोवर्धन बनाया। महिलाओं ने जहां गीत गाते हुए गोवर्धन कूट किया।वहीं आक्रोशित महिलाओं ने बड़े ही आक्रोश के साथ रेल मंत्री का प्रतीकात्मक गोवर्धन कूट किया।
बीते सात दिनों से अनशनरत दोनों युवकों की स्थिति खराब हो गयी। अनशनरत सूरज यादव तथा पीऊष पाण्डेय को आनन-फानन में सीएचसी के चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
सांसद बलिया ने कहा : आजादी के पूर्व के स्टेशन को बहाल कराने के लिये धरना सभी दलों के लिये दुर्भाग्य की बात
सपा सांसद ने अनशन को दिया समर्थन
अनशन स्थल पर पहुंचे लोकसभा बलिया के सांसद सनातन पाण्डेय ने आंदोलन को समर्थन दिया। सपा सांसद ने कहा कि आपने जो ताकत मुझे दिया है, उस ताकत का उपयोग मैं रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन के रूप में बहाल कराने के लिए करूंगा। सांसद ने कहा कि न केवल सदन में बल्कि आप जब भी बुलाएंगे मैं आकर सबसे आगे रेलवे ट्रैक पर बैठने का भी काम करूंगा। उन्होंने कहा कि आजादी के पहले के इस स्टेशन को पुनः पूर्ण स्टेशन के रूप में बहाल करने के लिए धरना प्रदर्शन तथा अनशन पर बैठना पड़ रहा है,यह हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात नहीं है,बल्कि सभी दलों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
इससे पहले डॉ आरबीएन पांडेय के नेतृत्व मे सैकड़ों की संख्या मे स्थानीय नागरिकों ने एक पैदल जुलुस निकालकर पूरे टाउन एरिया का चक्रमण करते हुए धरना स्थल पहुंच कर आंदोलन कारियो को समर्थन दिया।
लक्ष्मण बैठे अनशन पर
दो अनशनरत युवाओं की तबियत बिगड़ने तथा उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किए जाने के बाद संघर्ष समिति के सयोजक लक्ष्मण पांडेय खुद अनशन पर बैठ गए। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पांडेय कनक, पूर्व चेयरमैन रामेश्वर नाथ तिवारी,डा.आरबीएन पांडेय, विजय ओझा,बीजन चौबे, वीरेश तिवारी, वीरेंद्र गुप्ता, महावीर तिवारी फौजी, अमित पांडेय पप्पू,भोला ओझा,हैप्पी पांडेय आदि मौजूद रहे। संचालन कामरेड ओम प्रकाश कुमार मुन्नू ने किया।