Breaking News

मांगे पूर्ण न होने पर अधिवक्ताओं ने रसड़ा तहसील पर की तालाबंदी

 





रिपोर्ट अखिलेश सैनी 

रसड़ा बलिया।। तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा के अधिवक्ताओं को उपनिबंधक कार्यालय को रसडा तहसील भवन में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर सोमवार को 28 वें दिन भी धरना जारी रहा। मांगे पूर्ण न होते देख आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सुबह 9 बजे ही तहसील भवन के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दी। तहसील में तालाबंदी की की खबर की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी आंदोलित अधिवक्ताआें के पास पहुंचकर उन्हें समझाने व ताला खोलने के लिए वार्ता शुरू कर दी। 




इस बीच एडीएम बलिया द्वारा फोन पर मंगलवार को अधिवक्ताओं से धरना स्थल पहुंचकर वार्ता करने के आश्वासन पर लगभग तीन घंटे के बाद अधिवक्ताओं ने तहसील भवन का ताला खोला। तत्पश्चात कर्मचारी अपने दफ्तरों में पहुंचकर कार्य-काज शुरू कर सके। ताला खुलने के बाद अधिवक्ताओं ने अपना धरना-प्रदर्शन जारी रखा। एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिश नारायण सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह, प्रमोद सिंह, इनल सिंह, हंशनाथ सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।