प्रतियोगी परीक्षाएं स्वयं को मुल्यांकित करने का एक अच्छा अवसर - कुलसचिव
डा सुनील कुमार ओझा
आजमगढ़।। महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ में भारत स्काउट/गाइड के निर्देशानुसार बी०एस०सी० ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर के सेमिनार हाल में आयोजित हुआ। जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम पी०जी० कालेज रतनपुरा मऊ, डी०सी०एस०के०पी०जी० कालेज, मऊ, ऋषि रामनरेश कृषक पी०जी० कालेज, मोलनापुर, दुबारी, मऊ, सर्वोदय पी०जी० कालेज, घोसी, मऊ, श्री दुर्गा जी पी०जी० कालेज, चण्डेश्वर, आजमगढ़, अग्रसेन महिला पी०जी० कालेज, आजमगढ़, ओम प्रकाश मिश्र स्मारक पी०जी० कालेज, फूलेशर, दीदारगंज, आजमगढ़ रामदेव मेमोरियल पी०जी० कालेज, रानीपुर आजमगढ़, महिला महाविद्यालय, गजेधरपट्टी, आजमगढ़ आदि महाविद्यालयों से कुल-100 पंजीकृत रोवर्स / रेजर्स में लगभग 68 ने प्रतिभाग किया। परीक्षा का संचालन परीक्षा समन्वयक डॉ० वीरेन्द्र कुमार दूबे की देखरेख में सम्पन्न हुआ। बी०एस०जी० ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का कुशल मार्गदर्शन कुलसचिव श्री विशेशवर प्रसाद जी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। परीक्षाहाल का औचक निरीक्षण उपकुलसचिव श्री केशलाल जी ने किया।
बी०एस०सी० ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा समापन के बाद उपकुलसचिव ने रोवर्स रेंजर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह कि प्रतियोगी परीक्षाएं स्वंय को मुल्यांकित करने का एक अच्छा अवसर है। उन्होंने रोवर्स/रेजर्स को बाल दिवस की ढेर सारी शुभकामनायें दी।कार्यक्रम का संचालन डॉ० घनश्याम दूबे, डी०टी०सी० रोवर ने किया और आभार ज्ञापन डॉ० प्रदीप राय, डी०ओ०सी० रोवर ने किया। इस असवर पर श्री विपिन शर्मा, श्री भूपेन्द्र कुमार पाण्डेय, श्री प्रान्शु प्रताप सिंह, श्री पन्नेलाल कार्यालय सहायक, श्री प्रतीक यादव इस अवसर पर उपस्थित रहे और अपेक्षित सहयोग प्रदान किया गया।