भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार : ददरी मेला मे लगने वाले झूला और पार्किंग के लिये लगेगी खुली बोली, अधिक बोली वाले को मिलेगा झूला व पार्किंग लगाने का अधिकार
निर्देशों का अनुपालन न किए जाने/लापरवाही पाए जाने पर नगर पालिका की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी।
बलिया।। इस बार जिला प्रशासन जनपद के ऐतिहासिक ददरी मेला मे होने वाले भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के प्रति सजग व जागरूक दिख रहा है। यही कारण है कि इस बार सबसे ज्यादे लूट खसोट वाले सेक्टर झूला चरखी और पार्किंग पर अपनी पैनी नजर गड़ा दी है। सूत्रों की माने तो पिछले साल जिस तरह से चार दशक से भी अधिक समय से झूला चरखी लगाने वाले व्यापारी को झूला लगाने ही नहीं दिया गया, इसके लिये कई तरह की बातें चर्चा मे रही थीं। इस बार इस व्यापारी ने सीधे जिलाधिकारी बलिया से मिल कर पिछले साल की घटना को मौखिक रूप से बता कर और लिखित रूप से आवेदन देकर मेला मे झूला लगाने की गुहार लगायी है। इस शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इस बार झूला और पार्किंग के लिये खुली बोली के माध्यम से जमीन आवंटन का निर्णय किया है।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया है कि ददरी मेला-2024 को सकुशल एवं व्यवस्थित आयोजन कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्री त्रिभुवन ने पूर्ण पारदर्शिता एवं राजस्व में वृद्धि के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद,बलिया को निर्देशित किया है कि झूला एवं पार्किंग आदि राजस्व से संबंधित कार्यों को खुली बोली प्रक्रिया के अंतर्गत अधिक बोली लगाने वाले को स्थान आवंटित किया जाय। इस कार्य में निर्देशों का अनुपालन न किए जाने/लापरवाही पाए जाने पर नगर पालिका की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी।
बता दे कि ददरी मेला का आयोजन 15 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। 12 नवंबर को भूमि पूजन किया जाएगा। 18 नवंबर को घुड़दौड़ का आयोजन किया जाएगा। ददरी मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। ददरी मेला में सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन किया जाएगा, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए।