Breaking News

जेएनसीयू के रेड रिबन क्लब और एन एस एस द्वारा विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन

 





 बलिया ।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू) के रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवकली,  में एक संगोष्ठी एवं भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एड्स के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना और इससे संबंधित भ्रांतियों को दूर करना था।


कार्यक्रम का सफल आयोजन विश्विद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण और निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता अमर शहीद चेतना संस्था के श्री अमरदीप जी ने एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की और उपस्थित छात्रों व शिक्षकों के बीच इस रोग की रोकथाम और जागरूकता के महत्व पर प्रकाश भी डाला। 


कार्यक्रम के द्वितीय वक्ता श्री राजीव सिंह सिंगर ने बताया कि एड्स एक गंभीर बीमारी है, लेकिन सही जानकारी और सावधानी बरतने से इसे फैलने से रोका जा सकता है।


इस अवसर पर एक पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने वाले संदेशों को प्रदर्शित किया गया। पोस्टर प्रदर्शनी  की छात्रों एवं उपस्थित दर्शकों द्वारा सराहना की गयी ।

इस  कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवकली के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार पाण्डेय ने किया। श्री पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि एड्स जैसी बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने में छात्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज को शिक्षित करने और जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं।


कार्यक्रम में एन० एस० एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लाल विजय सिंह, रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ. संजीव कुमार, और संगोष्ठी के संयोजनकर्ता डॉ. रूबी सहित  विश्वविद्यालय और विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


रैली के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों ने 'एड्स हटाओ, समाज बचाओ', 'जानकारी ही बचाव है', और 'स्वस्थ जीवन, स्वस्थ समाज' जैसे नारों के साथ जनजागरण किया। रैली ने स्थानीय लोगों में भी एड्स के प्रति जागरूकता पैदा करने का कार्य किया।



कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ. संजीव कुमार  द्वारा किया गया। उन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल छात्रों के शैक्षणिक विकास में सहायक हैं, बल्कि उन्हें समाज के प्रति जागरूक नागरिक बनाने में भी मदद करते हैं।



 रेड रिबन क्लब,अमर शहीद चेतना संस्था एवं उच्चतर माध्यमिक के इस संयुक्त प्रयास ने यह साबित किया कि सामूहिक प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। रेड रिबन क्लब और एनएसएस का यह आयोजन एड्स के प्रति जनजागरण का एक महत्वपूर्ण कदम था, जिसने उपस्थित जनसमूह को इस गंभीर बीमारी से बचाव और उसके प्रति जागरूकता का संदेश दिया।