Breaking News

नैक पीयर टीम ने दूसरे दिन किया टीडी कॉलेज का निरीक्षण, किया पीयर टीम अध्यक्ष ने पौध रोपण





बलिया।। शनिवार को निरीक्षण के दूसरे दिन नैक पीयर टीम ने जनपद के प्रतिष्ठित टीडी कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों का गहन परीक्षण किया। मूल्यांकन के क्रम में टीम सर्वप्रथम निधरिया कृषि फॉर्म पर पहुँची। फार्म  स्थित शोध प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया तथा वहाँ शोधार्थियों द्वारा उगाई प्रजातियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त टीम ने मत्स्य पालन केंद्र का भी निरीक्षण किया। साथ ही कृषि में स्नातकोत्तर एवं शोध की पढ़ाई करने वाले छात्रों से संवाद किया। यहाँ मौके पर आम और आंवला का पौधा  लगाकर पीयर टीम के अध्यक्ष व सदस्यों ने स्मृतियों को अविस्मरणीय बनाया। 



इसके बाद नैक पीयर टीम महाविद्यालय के कार्यालय पहुँची. यहाँ टीम ने विभिन्न पत्रावलियों की गहनता से जांच की। साथ ही प्लेसमेंट सेल, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेशनल कैडेट कोर,महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ के आवश्यक दस्तावेजों का परीक्षण किया । टीम ने प्लेसमेंट सेल में चर्चा के दौरान छात्रों को अधिक से अधिक रोजगार दिलाने हेतु कुछ आवश्यक सुझाव दिए। विभिन्न विभागों में  शिक्षकों द्वारा प्रकाशित शोध- पत्रों और पुस्तकों की गुणवत्ता परखी तथा   इसे बेहतर बनाने के सुझाव दिए। 


इस मौके पर शुक्रवार की शाम मनोरंजन हाल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया.  विद्यार्थियों ने विभिन्न शास्त्रीय व    भक्तिमय प्रस्तुति से सभी को मोहित कर दिया. इस दौरान नैक टीम के अध्यक्ष प्रोफेसर मुथुस्वामी ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति को सराहा। साथ ही उनके उज्ज्वल की  और पूरे मनोयोग से परिश्रम करते हुए अपने कर्तव्यों के निर्वहन का आह्वान किया।


इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य प्रो रवीन्द्र नाथ मिश्र, प्रो दयाला नंद राय, प्रो निशा राघव, प्रो रामनरेश यादव प्रो अखिलेश राय, डॉ बृजेश सिंह,डॉ बृजेश त्यागी, प्रो संजय त्रिपाठी, प्रो धर्मेन्द्र सिंह, प्रो अशोक सिंह आदि प्राध्यापक मौजूद रहे।