Breaking News

आधिकारिक रूप से परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने, तो अनाधिकृत रूप से सांसद सनातन पांडेय ने किया ददरी मेला के लिये भूमिपूजन



समय से परिवहन मंत्री के नहीं पहुँचने से नाराज सांसद ने खुद ही कर दिया भूमिपूजन 

मधुसूदन सिंह 

 बलिया।। इस वर्ष का ददरी मेला कई मायनो मे इतिहास रचता जा रहा है। एक तरफ जिला प्रशासन द्वारा मेले की व्यवस्था अपने हाथ मे लेने से ऐतिहासिक रूप से करोड़ों का राजस्व हासिल हुआ है। वही मंगलवार को भूमिपूजन के समय जो घटनाक्रम हुआ है, वह भी ऐतिहासिक ही हो गया है। आज के इस भूमिपूजन के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व स्थानीय विधायक दयाशंकर सिंह और विशिष्ट अतिथि समाजवादी नेता व सांसद बलिया सनातन पांडेय थे। 



इस भूमिपूजन के लिये दोपहर बाद 4 बजे का समय निर्धारित किया गया था। विशिष्ट अतिथि सांसद सनातन पांडेय समय से पहुंच गये थे लेकिन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समय से नहीं पहुंच पाये। इससे नाराज होकर और संध्याकाल होते देख सनातन पांडेय ने खुद ही मंत्रोचार के बीच भूमिपूजन कर के नारियल फोड़ मेला का शुभारम्भ कर दिया। इस एकाएक हुए घटना क्रम से मुख्य राजस्व अधिकारी, अध्यक्ष नगर पालिका और अधिशाषी आशिकारी किमकर्तव्यविमूढ़ होकर खड़े देखे गये।




सांसद बलिया सनातन पांडेय के चले जाने बाद पहुंचे प्रदेश के सरकार के  परिवहन मंत्री  दया शंकर सिंह  ने अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,बलिया  संत कुमार मिठाई लाल गुप्ता,जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक  विक्रांत वीर, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन के साथ नंदीग्राम पशु मेला ददरी मेला परिसर में विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया।

             इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट  इंद्रकांत द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक  कृपा शंकर व अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद  सुभाष कुमार तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।