Breaking News

तीन जिलों में मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले मामलों में हुई कार्रवाई

 




लखनऊ।।तीन जिलों में मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले मामलों में कार्रवाई हुई है।


1. कानपुर (सीसामऊ विधानसभा):

   - मतदाता पहचान पत्र चेकिंग के वीडियो पर पुलिस ने कार्रवाई की।  

   - दो सब-इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है।  



2. मुजफ्फरनगर:

   - चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर दो दारोगाओं को सस्पेंड किया है।  



3. मुरादाबाद (कुंदरकी):

   - एसएसपी ने शिकायत के बाद एक सब-इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को ड्यूटी से हटाया।  

   - इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।  

   - मतदान स्थल पर इनकी भूमिका को लेकर शिकायतें मिली थीं।  


यह कार्रवाई स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए की गई है।