नंदी ग्राम ददरी मेला का उप जिलाधिकारी सदर ने किया निरीक्षण, नगर पालिका के कैंप कार्यालय का किया निरीक्षण, कमियों पर चेताया
बलिया।। उप जिलाधिकारी सदर/ नोडल नंदी ग्राम व मीना बाजार आत्रेय मिश्र ने दिन के 12 बजे से 01:00 बजे तक ददरी मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण मे अवर अभियंता और कई लिपिको को चेतावनी श्री मिश्र ने दी।सबसे पहले श्री मिश्र ने नगर पालिका परिषद बलिया के कैम्प कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण मे नगर पालिका परिषद बलिया के कर निर्धारण अधिकारी व कर लिपिक की प्रातः 06:00 बजे से 12:00 बजे तक ड्यूटी लगी हुई थी, जिसमें कर निर्धारण अधिकारी अमरनाथ, कर लिपिक भारत भूषण मिश्रा तथा राजस्व निरीक्षक अर्जेश मिश्रा उपस्थित मिले। दोपहर 12:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक धर्मेंद्र कर लिपिक की ड्यूटी थी, लेकिन उपस्थित नहीं मिले। इस संबंध मे कार्यवाही के लिये अधि०अधि०, न०पा०प०बलिया को निर्देशित किया गया।
स्टाक रजिस्टर मे इंट्री तिथिवार नहीं
स्टाक रजिस्टर का निरीक्षण करने पर इस में जारी पर्ची का विवरण तिथिवार अंकित नहीं था। श्री राजाराम लिपिक व अनिल सिंह लिपिक को निर्देशित किया गया कि स्टाक रजिस्टर में सभी प्रविष्टियां तिथिवार कम में ही अंकित की जाय। इस संबंध मे निर्देश का अनुपालन करने के लिये अधि०अधिकारी , न०पा०प०बलिया को निर्देशित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग का कैम्प
स्वास्थ्य विभाग के कैंप का निरीक्षण करने पर यहां तैनात कर्मचारीगण द्वारा संज्ञान में लाया गया कि कैम्प में प्रकाश, पानी तथा पंखे की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण आकस्मिक दशा में किसी मरीज के आने पर उसका समुचित इलाज नहीं हो पायेगा। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद बलिया व स्वास्थ्य लिपिक राघव मिश्रा को निर्देशित किया गया कि तत्काल उपरोक्त व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा लापरवाही हेतु उनका उत्तरदायित्व निर्धारित कर दिया जायेगा
मेला क्षेत्र में आये हुए व्यापारियों से की गयी वार्ता
घोड़ा व्यवसायी श्री बरमेश्वर यादव, निवासी बेयासी, बलिया द्वारा बताया गया कि उनसे रु0 250/- टिकट शुल्क वसूला गया है तथा रसीद दी गयी है. उनके द्वारा एक घोड़ा बेचा गया तथा रु० 400/- पंजीकरण शुल्क दिया गया, जिसकी रसीद उन्हें मिल चुकी है। साथ ही यह भी बताया गया कि विद्युत की व्यवस्था समुचित न होने के कारण कष्ट हो रहा है। अवर अभियन्ता कौशलकान्त व सहायक सुनील चौरसिया को निर्देशित किया गया कि अविलम्ब विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा किसी भी व्यापारी को कोई समस्या न हो।
रैप का स्लोप सही करने का दिया निर्देश
श्री वीरेन्द्र, घोड़ा व्यवसायी, जो जनपद कासगंज से आये हैं, द्वारा बताया गया कि गाड़ी से घोड़ा उतारने व चढ़ाने के लिए बने हुए रैम्प की उंचाई काफी कम है, जिसके कारण पशुओं को उत्तारने व चढ़ाने में काफी समस्या हो रही है, उक्त रैम्प को सही कराया जाय। शशि प्रकाश, अवर अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि तत्काल रैम्प को सही करायें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।
चेतक प्रतियोगिता के लिये आये घोड़ो के प्रैक्टिस के लिये मैदान नहीं
इसके साथ ही उप जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र मे घूम कर व्यापारियों से बातचीत की। बातचीत के क्रम मे चेतक प्रतियोगिता के लिये आये तीन घोड़ो के स्वामी ने घोड़ो के प्रैक्टिस के लिये मैदान नहीं होने की शिकायत की गयी। जिसके बाद उप जिलाधिकारी श्री मिश्र ने अवर अभियंता शशि प्रकाश को निर्देशित किया कि मैदान आज तैयार हो जाना चाहिये।
उप जिलाधिकारी श्री मिश्र ने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों को चेताया कि किसी भी प्रकार की अवैध वसूली, व्यापारियों का उत्पीड़न और कार्य मे लापरवाही और अनुपस्थिति को बर्दास्त नहीं किया जायेगा और दोषी पाये जाने पर दण्डनात्मक कार्यवाही की जायेगी।