कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, द्वारा लगाया गया शिविर, स्नानार्थियों की करी सहायता
डा सुनील कुमार ओझा
बलिया।।भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश,बलिया जो सेवा कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करती है और युवाओं को अनुशासित व आत्मनिर्भर बनाती है।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेलवे स्टेशन परिसर बलिया में कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर अशक्त, दिव्यांग और सभी जरुरतमंद स्नानार्थियों की सेवा करने हेतु दो दिवसीय सेवा शिविर लगाया गया।जिसमें जिला संस्था के मुख्यायुक्त व मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज के निर्देशन में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से 70 स्काउट गाइड को रेलवे प्लेटफार्म पर टिकट चेकिंग मे सहयोग कर रेल विभाग की आय मे वृद्धि करने, अशक्त यात्रियों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायता करने ,घायल या वीमार व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने तथा संदेह पूर्ण व्यक्ति को चिन्हित कर जी.आर.पी.को सूचना देते हुए यात्रियों की सुरक्षा करने हेतु लगाया गया था।
10 स्काउट्स की टीम को महावीर घाट चौराहे पर तथा गाइड्स टीम को बालेश्वर मन्दिर पर लगाया गया था। स्काउट गाइड के द्वारा सहयोग का यह पुनीत कार्य जनमानस में अपने बच्चों को स्काउट गाइड संस्था से जुड़ने को प्रेरित करता है। संस्था के समस्त पदाधिकारियों को शिविर लगाकर स्नानार्थियों के सहयोग के लिए आरपीएफ इन्स्पेक्टर बब्बन सिंह द्वारा धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर पर जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह,जिला ट्रेनिंग कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह, प्रधानाचार्य संजीव शुक्ल, जिला संगठन कमिश्नर गाइड सरिता कुमारी, डॉ इफ्तेखार खान,अनन्या पाण्डेय, डॉ संगीता चतुर्वेदी, नित्यानंद पाण्डेय, उपेन्द्र नारायण सिंह,कुसुम वर्मा, डेजी,नफील अख्तर आजाद,आनंद यादव, माजिद इत्यादि उपस्थित रहे। शिविर का संचालन जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय ने किया।