लखनऊ सिविल डिफेंस ने निभाई लक्ष्मण मेला मैदान पर छठ पूजा मे सक्रिय भूमिका
लखनऊ।। छठ पूजा के मद्देनजर लखनऊ सिविल डिफेंस ने लक्ष्मण मेला मैदान पर सक्रिय रहकर अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
राष्ट्रपति पदक से अलंकृत लखनऊ सिविल के सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंटोलर मनोज वर्मा ने बताया कि उपनियंत्रक अनिता प्रताप व चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा के आदेशानुसार लखनऊ सिविल डिफेंस प्रखंड हजरतगंज और वजीरगंज के सैकड़ो वार्डन ने लक्ष्मण मेला मैदान पार्क में उपस्थित होकर मेगाफोन के जरिए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की साथ ही श्रद्धालुओं से पानी में उतरने पर सावधानी बरतने की अपील की। लखनऊ सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने येलो जैकेट में अपनी उपस्थिति से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकृष्ट किए।
अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने सिविल डिफेंस के अधिकारी मनोज वर्मा और उनकी पूरी टीम की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक ममता रानी, डिप्टी डिविजनल वार्डन हेमंत कौशल, स्टाफ अफसर आशीष कपूर, जुनैद अहमद, ज्योति खरे, सुमित साहू, मोहम्मद अहमद, सुधा टंडन, रामप्रकाश, फिरोज अहमद, दिनेश शर्मा, अनुराधा, सिद्धिश्री, रतन लाल, विजय शंकर, नसीम बेग, सुभाष, अरुण अस्थाना, गुड़िया राजपूत, सुशांत देवरा, अमिताभ यादव, आदि उपस्थित रहे।