Breaking News

बालिकाओं से संबंधित विषय और रोगों पर स्वतंत्र रूप से हो चर्चा- परिचर्च -डॉ यशिका

 







डा सुनील कुमार ओझा

बलिया।। कुँवर सिंह पीजी कॉलेज के रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर्स/रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में एचआईवी/एड्स बचाव जागरूकता एवं बालिका स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के शिवशंकर सिंह सभागार में किया गया।सर्वप्रथम अतिथियों ने बाबू शिव शंकर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ,इसके पश्चात अतिथियों ने दीप प्रज्वलन करके औपचारिक रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। स्वागत गीत के माध्यम से छात्राओं मनीषा और मोनिका ने स्वागत और महाविद्यालय के आचार्यगण ने सम्मान किया।स्वागत व्यक्तव्य के माध्यम से डॉ. दिव्या मिश्रा ने अतिथियों का महाविद्यालय परिसर में स्वागत किया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता स्त्री, प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉ यशिका सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की बालिकाओं से संबंधित विषय और रोगों पर स्वतंत्र रूप से चर्चा- परिचर्च होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बालिकाओं को जागरूक होने की जरूरत है और मुखर होकर अपनी स्वास्थ्य समस्याओं पर खुल कर बात करना चाहिए। डॉ यशिका सिंह ने प्रश्न–उत्तर सत्र में छात्राओं के सवालों का विस्तार से जवाब भी दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिनव सिंह ने एचआईवी एड्स के कारण और उसके निवारण पर विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एचआईवी एड्स निश्चित रूप से एक बड़ी समस्या है लेकिन सावधानियां इसका एक महत्वपूर्ण उपचार है। उन्होंने विस्तार से एचआईवी एड्स के बारे में फैली भ्रांतियों को भी उल्लिखित किया।




कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने की। प्राचार्य ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि 21वीं सदी बदलाव की सदी है। महाविद्यालय निरंतर विद्यार्थियों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार और आभार डॉ आशीष कुमार ने प्रकट किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के आचार्य  प्रोफेसर सत्य प्रकाश सिंह, प्रोफेसर संजय सिंह, प्रोफेसर सच्चिदानंद, प्रोफेसर अजय बिहारी पाठक, डॉ. हरिशंकर सिंह, डॉ शैलेश पांडेय, डॉ. धीरेंद्र सिंह , डॉ. अवनीश जगन्नाथ, डॉ शशि प्रकाश सिंह, डॉ सुनील चतुर्वेदी,डॉ. रत्नसेन सिंह,  डॉ. विपुल सिंह,  डॉ प्रभात, डॉ रामावतार उपाध्याय, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ आनंद कुमार सिंह, डॉ योगेंद्र यादव, डॉ अनुज पांडेय, डॉ अनिल कुमार गुप्ता, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ मनजीत सिंह, डॉ पुनिल कुमार  एवं कर्मचारीगण श्री रामकुमार, लाल बाबू सिंह, मनोज सिंह, प्रवीण सिंह, राजकुमार, दीपक सिंह, शाश्वत सिंह, रिंकू सिंह, विकास कुमार, प्रभु नारायण, बब्बन प्रसाद, अशोक चौबे ,अंकित सिंह, भीमल, नन्हक सहित अन्य सहयोगी स्टॉफ उपस्थित रहे।