टी डी कालेज मे मनाया गया संविधान दिवस
डा सुनील कुमार ओझा
बलिया।।आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ मिश्र के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कॉलेज बलिया की सभी पांचो इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के राजेंद्र प्रसाद सभागार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के छाया चित्रों पर माल्यार्पण करके हुआ। इसके पश्चात प्राचार्य जी ने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाया।
इसके पश्चात मंच पर उपस्थित वक्ताओं जिसमे प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, प्रोफेसर विनीत नारायण दुबे, प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह, डॉ0 बृजेश कुमार सिंह , डॉ रामकुमार कन्नौजिया आदि ने संविधान दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवक / स्वयंसेविकाओं जिनमें अभिषेक कुमार गुप्ता, सलोनी वर्मा, योगिता पांडेय, कविता यादव, अनीता चौहान ने इस विषय पर अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर डॉक्टर भारतेंदु मिश्र, डॉक्टर विजयानंद पाठक, डॉ अजय कुमार पांडेय, डॉक्टर संदीप कुमार पांडेय, डॉक्टर अभय कुमार राय, डा मनोज दुबे ,डॉ अमित सिंह आदि उपस्थित रहे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कौशल कुमार पांडेय, डॉक्टर राजीव शुक्ला, डॉक्टर शिवनारायण यादव एवं डॉ रमेश कुमार राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अखिलेश प्रसाद ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर रमेश कुमार राय ने किया।