Breaking News

नालियों की साफ सफाई न होने से तिखमपुर रामदहिनपुरम के ग्रामीणों मे आक्रोश :आईजीआरएस पर शिकायत को फर्जी सफाई की रिपोर्ट से कराया निस्तारित

 


मधुसूदन सिंह 

बलिया।। आईजीआरएस पर नालियों की सफाई न होने की शिकायत को ग्राम विकास अधिकारी तिखमपुर विकास खंड हनुमानगंज द्वारा सफाई करा दी गयी है, की झूठी रिपोर्ट से निस्तारित कराने के बाद स्थानीय नागरिकों मे जबरदस्त आक्रोश भर गया है। बता दे कि तिखमपुर ग्राम सभा के रामदहिन पुरम मे नालियों की वर्षो से सफाई न होने के कारण पूरी तरह से भर कर बजबजा रही है। ग्रामीणों के घरों का पानी या तो निकल नहीं रहा है, या निकल कर सड़क पर फैल रहा रहा है, जिससे राह चलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान, बीडीओ और जिलाधिकारी तक इसके लिये गुहार लगाई लेकिन कही भी सुनवाई नहीं हुई।



ज़ब कही से भी सुनवाई नहीं हुई और स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, तो ग्रामीणों मे इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी के शिकायती पोर्टल जन सुनवाई पर अपनी शिकायत अक्टूबर माह मे दर्ज कराई। इस शिकायत के बाद शिकायत के निस्तारण के लिये ग्राम विकास अधिकारी तिखमपुर को उच्चाधिकारीयों द्वारा आदेशित किया।  लेकिन ग्राम विकास अधिकारी इतना मन सरहँग निकला की, बिना मौका मुआवना किये और सफाई कराये ही अपनी आख्या 7 नवंबर को प्रेषित कर दी कि सफाई कर्मियों द्वारा सफाई कर दी गयी है। जिससे ग्रामीणों की शिकायत का निस्तारण कर दिया गया।

सुनिये ग्रामीण क्या कह रहे है ---