बांग्लादेशी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 10 दिसम्बर को लखनऊ में विशाल प्रदर्शन : कुलदीप तिवारी
लखनऊ।। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार, सामूहिक नृशंस हत्याओं, कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा हिन्दू मन्दिरों पर हमला कर उन्हें तोड़े जाने पर विरोध प्रगट करने के लिए हिन्द साम्राज्य पार्टी मंगलवार को बांग्लादेशी हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति, लखनऊ के तत्वावधान में मिलकर एक विशाल विरोध प्रदर्शन रैली लखनऊ विश्वविद्यालय में करेगी। जिसमें अन्य अनेक विभिन्न संगठनों द्वारा भी भागीदारी की जा रही है। रैली में हजारों की संख्या में विशाल जन समूह की भागीदारी होनी है।
हिन्द साम्राज्य पार्टी द्वारा पोस्टर बैनर जारी करके लखनऊ के नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि बांग्लादेशी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार व नरसंहार के विरुद्ध एकजुट होकर इस विरोध प्रदर्शन में अपराह्न 2.00 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय मैदान में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता करें और पूरे विश्व के समक्ष हिन्दू एकता का परिचय दें।
हिन्द साम्राज्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने भारत सरकार द्वारा विदेश सचिव को बांग्लादेश भेजे जाने की सराहना करते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि बांग्लादेशी हिंदुओं और मंदिरों की रक्षा के लिए जल्दी ही बड़ा कदम उठाया जाए, बांग्लादेश पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएं और फिर भी अगर बांग्लादेश हिन्दुओं पर अत्याचार व मंदिरों में तोड़फोड़ नहीं रोकता है तो भारत सरकार द्वारा बांग्लादेशी हिन्दुओं की रक्षा हेतु सैन्य कार्यवाही भी की जाए तथा बांग्लादेशी हिंदुओं को सुरक्षित किया जाए। कुलदीप तिवारी ने इस बात पर आश्चर्य जताते हुए निराशा व्यक्त की कि अभी तक इस विषय को विश्व मानवाधिकार आयोग तथा संयुक्त राष्ट्र संघ के समक्ष पुरजोर तरीके से क्यों नहीं उठाया गया।