हज-2025 के लिए चयनित हज यात्रियों की प्रथम व द्वितीय किस्त जमा करने की अन्तिम तिथि 22 व 30 दिसम्बर निर्धारित
बलिया।। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने बताया है कि हज-2025 के लिए चयनित हज यात्रियों की द्वितीय किस्त रू०-1,42,000.00 जमा करने की अन्तिम तिथि 16 दिसम्बर से बढ़ाकर 30 दिसम्बर तक कर दी गयी है।हज कमेटी आफ इण्डिया के सर्कुलर -17 के अनुसार महरम श्रेणी में महिलाओं ने उत्तर प्रदेश से कुल 46 आवेदन किये थे जिनमें सभी का चयन हो गया है। चयनित महिलाओं की सूची वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध है। सभी चयनित महिलाओं को हज कमेटी आफ इण्डिया के खाते में प्रथम व द्वितीय किस्त एक साथ रू0-2.72.300 30 दिसम्बर तक जमा करना है व पे-इन- स्लप/ऑनलाइन जमा रसीद, हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र, मेडिकल स्कीनिंग एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट, स्वहस्ताक्षरित अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की फोटोप्रति को उ०प्र0 राज्य हज समिति, मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ पर डाक अथवा दस्ती 01 जनवरी, 2025 तक जमा करना आवश्यक है। हज कमेटी आफ इण्डिया के सर्कुलर-19 के अनुसार हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षकों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि 13 दिसम्बर से बढ़ाकर 22 दिसम्बर तक कर दी गयी है। जनपद के हज-2025 के लिए चयनित हज यात्रियों को अवगत कराया जाता है कि उपरोक्तानसार निर्धारित अंतिम तिथि के पूर्व प्रथम व द्वितीय किस्त जमा करते हुए स्वयं अथवा डाक के माध्यम से हज़ कार्यालय में समस्त प्रमाण पत्र जमा करना सुनिश्चित करें।
सूर्यमित्र प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों जिला परियोजना कार्यालय यूपीनेडा से करें सम्पर्क
बलिया। जनपद में स्थित आई०टी०आई0/ पॉलिटेक्निक से सम्पर्क कर 20 पात्र अभियाथियों (10 pass+TV Diploma (Electrical,Electronics,Civil,Mechanical,Fitter,Instrumentation,Welder etc एवं Inter Science) को चिन्हित कर प्रशिक्षित कराये जाने हेतु सूचना 01 सप्ताह में यूपीनेडा, प्रशिक्षण केन्द्र चिनहट,लखनऊ को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रख्यापित सौर ऊर्जा नीति-2022 में 05 वर्षों की अवधि में 30000 सूर्यमित्रों को सौर ऊर्जा के विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित कर उन्हे पारंगत किया जाना है। प्रशिक्षित युवा शक्ति सूर्यमित्रो द्वारा सौर ऊर्जा के विभिन्न संयंत्रो की स्थापना, अनुरक्षण और सचालन कर स्वतः रोजगार का कार्य तथा अन्य को भी रोजगार प्रदान करने में सक्षम होगें। सूर्यमित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम (सोलर पी०वी० इन्सटालर) हेतु निर्धारित स्किल इण्डिया के पाठ्यक्रम व मानको के अनुरूप सूर्यमित्र प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्रदान किया जाता है। सूर्यमित्र का प्रत्येक प्रशिक्षण 45 दिवसीय एवं प्रशिक्षण केन्द्र पर पूर्णतः आवासीय एवं नि:शुल्क होगा। जनपद से सूर्यमित्र प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन कर निर्धारित प्रारूप पर सूचना परियोजना कार्यालय यूपीनेडा, बलिया को अविलम्त उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे जनपद के इच्छुक अभ्यर्थयों को प्रशिक्षित किये जाने हेतु सूचना यूपीनेडा प्रशिक्षण केन्द्र चिनहट, लखनऊ को ससमय प्रेषित की जा सकें।