Breaking News

महाकुम्भ 2025:मुख्यमंत्री कर सकते हैं महाकुम्भ मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय हॉस्पिटल और खोया पाया केंद्र का उद्घाटन

 




पीएम मोदी के दौरे से पूर्व सीएम योगी करेंगे प्रयागराज में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा

अलोपीबाग फ्लाई ओवर,6 लेन गंगा सेतु, गंगा रिवर फ्रंट रोड और शिवालय पार्क का कर सकते हैं निरीक्षण

मेला क्षेत्र में एकमोडेशन सेंटर का भी कर सकते हैं उद्घाटन, शिवालय पार्क के निरीक्षण की भी संभावना

महाकुम्भ की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को करेंगे संबोधित, बढ़ाएंगे हौसला


प्रयागराज, 04 दिसंबर।। प्रयागराज विश्व से सबसे बड़े मानवीय समागम और सनातन संस्कृति के सबसे बड़े आयोजन महाकुम्भ 2025 का साक्षी बनने जा रहा है। दुनिया के कोने-कोने से 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के महाकुम्भ में आने का अनुमान है। मुख्यमंत्री महाकुम्भ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते। उनके विजन और मार्गदर्शन के मुताबिक मेला प्राधिकरण और अन्य सभी विभाग महाकुम्भ की तैयारियों में पूरे जोश और उत्साह के साथ कार्यरत हैं। 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुम्भ के निर्माण कार्यों का निरीक्षण और उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं प्रयागराज आ रहे हैं। इस अवसर पर वो मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय हॉस्पिटल और खोया पाया केंद्र का उद्घाटन व अन्य निर्माणाधीन प्रोजेक्टस का निरीक्षण भी करेंगे। 




केंद्रीय हॉस्पिटल और खोया पाया केंद्र का उद्घाटन

महाकुम्भ 2025, 13 जनवरी पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू होगा। इसके पहले महाकुम्भ मेला नगरी के साथ-साथ प्रयागराज शहर में भी कई स्थाई व अस्थाई निर्माण कार्य हो रहे हैं। मेला प्राधिकरण के साथ-साथ, नगर निगम, पीडब्लूडी, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, राज्य सेतु निगम व अन्य कई विभागों के निर्माण कार्य प्रयागराज में चल रहे हैं। इनमें से कई कार्य पूरे हो चुके हैं और कई अंतिम दौर में है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ स्वयं महाकुम्भ के इन निर्माण कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा करने प्रयागराज आ रहे हैं। पीएम मोदी के आगमन से पूर्व सीएम योगी का प्रयागराज दौरा संभावित है। इस अवसर पर वो मेला क्षेत्र में बन रहे केंद्रीय हॉस्पिटल, खोया-पाया केंद्र और सेक्टर-1 में बन रहे पब्लिक एकमोडेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह महाकुम्भ क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही परेड ग्राउंड में बने पुलिस लाइन में महाकुम्भ के लिए आए पुलिस कर्मियों को भी सम्बोधित करेंगे।



  निर्माण कार्यों की प्रगति का ले सकते हैं जायजा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 दिसंबर को संभावित प्रयागराज यात्रा से पहले सीएम योगी का प्रयागराज का ये दूसरा दौरा होगा। सीएम योगी अपने इस दौरे पर प्रयागराज में बन रहे 6 लेन गंगा सेतु का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वो शहर के अंदर बन रहे अलोपीबाग फ्लाई ओवर की कार्य प्रगति का निरीक्षण और समीक्षा करेंगे। मेला क्षेत्र में संबोधन और उद्धाटन कार्य के बाद गंगा रिवर फ्रंट रोड, झूंसी का निरीक्षण कर सकते हैं। साथ ही अरैल बंधा रोड, त्रिवेणी पुष्प, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन करने की भी संभावना है। इसके साथ ही वह अरैल क्षेत्र में नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे शिवालय पार्क का भी निरीक्षण करने जा सकते हैं।