Breaking News

बलिया का कटहर नाला पुल हुआ क्षतिग्रस्त, एनएच 31 पर रोका गया भारी वाहनों का आवागमन

 


बलिया।। गाजीपुर को बलिया शहर के रास्ते छपरा होते हुए हाजीपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राज्य मार्ग 31 से भारी वाहनों का बलिया शहर मे प्रवेश रोक दिया गया है। ऐसा बहेरी स्थित कटहर नाला पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण किया गया है। बता दे कि इस पुल के बगल मे एक नया पुल बन रहा है, जिसके पीलर को बनाने के लिए खुदाई का कार्य चल रहा है। संभवतः इसी के चलते पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।



इस पुराने पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के कटहर नाले को जूही चौपाटी बनाने वाले बयान की वीडियो खूब वायरल हो रही है। लोग चटकारे लेकर पूँछ रहे है कि जूही चौपाटी तो नहीं दिखी लेकिन जो पुल आवागमन के लिए था, वह भी क्षतिग्रस्त हो गया और प्रशासन को भारी वाहनों के लिए मजबूरन बंद करना पड़ा है।