32 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए संगीत के मालवीय पं० काशी प्रसाद मिश्र
बलिया।। रविवार 29/12/ 2024 को पं० काशी प्रसाद मिश्र पूर्व संगीत विभागाध्यक्ष श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया की 32वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अशोक जी एवं विशिष्ट अतिथि विंध्याचल सिंह रवरिष्ठ साहित्यकार थे और अध्यक्षता श्री विजय मिश्र ने किया ।कार्यक्रम का आयोजन पंडित के० पी० मिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय रामपुर के प्रांगण में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ भोला प्रसाद आग्नेय के संचालन में संपन्न हुआ, कार्यक्रम का प्रारंभ पं० काशी प्रसाद मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ।
मुख्य अतिथि श्री अशोक जी ने कहा कि पं० काशी प्रसाद मिश्र जी गायन एवं वादन संगीत की सभी विधाओं में दक्ष थे और संगीत की ज्योति ऐसी जलाई जो आज भी और भविष्य में भी जलती रहेगी। संगीत का मिशन स्वर, लय, ताल आदि सभी को साथ लेकर आगे चलते रहने का है।संगीत में पूरी दुनिया को एक धागे में जोड़ने की ताकत है। पं० के० पी० मिश्र के पौत्र शिवम मिश्र ने राग जोग प्रस्तुत किया तथा तबले पर आकाश मिश्र ने संगत किया।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री विजय मिश्र ने अपनी कविता प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि श्री सिंह ने भी काव्यांजलि प्रस्तुत करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।संस्कार भारती के साहित्य संयोजक शिव जी पांडे रसराज ने कहा कि मिश्र जी अति सरल स्वभाव के व्यवहार कुशल व्यक्ति थे।
इसी क्रम में मिश्र जी के सुपुत्र राजकुमार मिश्रा ने भी अपने गायन के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोहन जी सत्यांश, प्रेम प्रकाश पांडे, नरेंद्र कुमार पांडे, रश्मि पाल, श्रेया राय, प्रज्ञा पांडे, रिया राय, रानी वर्मा, दिव्यांशी, आयुष्मान पांडे, आरती, स्वाति, विपुल, पृथ्वी, शौर्य, सात्विक, देवांश, सत्यकृत, अबीर, प्रिंस, शाश्वत, धर्मेंद्र, राहुल, दिव्यांश, रितेश, पवन राहुल तिवारी, तुलसी, निर्मल विजय कुमार सिंह, शशिकांत ओझा, हरे राम दुबे विशाल यादव, कृष्ण कुमार पाठक राकेश कुमार गुप्त, मुकेश चंचल इत्यादि ने काव्य पाठ और संगीत द्वारा अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम के अंत में मिश्र जी के सुपुत्र पं० राजकुमार मिश्र ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।