Breaking News

दो सड़क हादसों मे तीन की मौत 5 घायल




रिपोर्ट अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।। गैस एजेंसी के समीप दो सड़क हादसों में जहां तीन युवकों की मौत हो गई वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना पहाड़पुर गांव के समीप हुई जब बाइक सवार गड़वार थाना क्षेत्र के नराव में बाइक से बारात करने जा रहे कि विपरित दिशा से आ रही किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से अरविंद साहनी (30) पुत्र हरी नारायण साहनी तथा दिनेश साहनी (28) पुत्र कैलाश साहनी तथा पवन चौहान (26) निवासीगण ग्राम काछीकला थानाक्षेत्र कोपागंज जनपद मऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दिनेश साहनी व अरविंद साहनी को मृत घोषित कर दिया जबकि पवन चौहान का उपचार किया जा रहा है। 



दूसरी घटना अमहर गैस एजेंसी के समीप घटित हुई जब बारातियों को लेकर लौट रही स्कार्पियों सड़क के किनारे रखे पाइप से बचने की चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने अजीत सिंह (40) पुत्र स्व. तेजप्रताप सिंह निवासी माधोपुर थानाक्षेत्र रसड़ा को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल आदित्य सिंह, अजय सिंह, अंजनी सिंह तथा आदित्य निवासीगण माधोपुर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिसन ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।