Breaking News

डीआईओएस कार्यालय पर शिक्षकों का दूसरे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन : 6 माह से वेतन बाधित,शिक्षकों ने लगाए गंभीर आरोप

 



 विक्की कुमार गुप्ता 

बलिया।। विवादों से डीआईओएस कार्यालय का चोली दामन का साथ है। यहां पर जो भी नया डीआईओएस आते है, वो सबसे पहले कुछ विद्यालयों का आकरण वेतन रोक देते है, जिसके बाद मजबूरन शिक्षकों को माननीय उच्च न्यायालय की शरण लेनी पड़ती है। माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा वेतन देने का आदेश निर्गत होने के वावजूद भी महीनो वेतन न देने की यहां की परंपरा बन गयी है। यही कारण है कि इस कार्यालय पर अक्सर धरना प्रदर्शन देखने को मिल जाता है।




पिछले दो दिनों से एक बार फिर डीआईओएस कार्यालय बलिया के प्रांगण मे एडेड विद्यालयों के शिक्षक पिछले 6 माह का वेतन माननीय उच्च न्यायालय के वेतन देने के आदेश के वावजूद न मिलने से धरना प्रदर्शन कर रहे है। शिक्षकों ने तो यह भी आरोप लगाया है कि इस कार्यालय के एक व्यक्ति द्वारा अवैध धन की मांग की जा रही है। धरनारत शिक्षकों ने साफ कहा है कि दलाल ने साफ कहा है कि अवैध धन नहीं देने पर वेतन नहीं मिलेगा।



                      शिक्षकों की मांग

शिक्षकों की मांग है कि उनका वेतन जारी किया जाए। उन्होंने कहा है कि वे अपने परिवार का पालन-पोषण करने में असमर्थ हैं क्योंकि उनका वेतन रोका गया है।


_धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन_


आज धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन है, और शिक्षकों ने कहा है कि वे अपना धरना प्रदर्शन तब तक जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।