Breaking News

बलिया समेत 9 ज़िलों के बदले एसपी

 


 लखनऊ।। बलिया समेत 9 ज़िलों के बदले एसपी 

बड़ा फ़ेरबदल हुआ है,ADG अमिताभ यश के हस्ताक्षर से जारी हुई सूची।डॉ ओमवीर को बलिया का एसपी बनाया गया है।एसपी बलिया विक्रांत वीर को देवरिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। डॉ अजय पाल पुलिस अधीक्षक जौनपुर को प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमीशनरेट प्रयागराज बनाया गया है।

जौनपुर,अम्बेडकरनगर,अमेठी,कासगंज,देवरिया,बलिया,बहराइच,हाथरस व सिद्धार्थनगर के SP बदल दिए गए है।

डॉ कौस्तुभ को पुलिस अधीक्षक अम्बेडकर नगर से जौनपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। श्री केशव कुमार को अम्बेडकर नगर का एसपी बनाया गया है।श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक को अमेठी का एसपी बनाया गया है।



सुश्री अंकिता शर्मा को कासगंज का एसपी,राम नयन सिंह को बहराइच का एसपी,चिरंजीवी नाथ सिन्हा को हाथरस का एसपी, डॉ अभिषेक महाजन को सिद्धार्थ नगर का एसपी बनाया गया है।