पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का AIIMS मे इलाज के दौरान निधन
नई दिल्ली।। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. आज शाम को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें दिल्ली AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया था. उनके परिवार के अलावा यहां अस्पताल में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी मौजूद हैं. वह दिल्ली में ही थीं.
हालांकि, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक के बेलगावी में थे. वह पार्टी के अगले दो दिन के कार्यक्रम के लिए गुरुवार को ही यहां पहुंचे थे. पूर्व पीएम की खबर सुनने के बाद वे वहां से रवाना हो गए हैं और दिल्ली आ रहे हैं।रॉबर्ट वाड्रा ने मनमोहन सिंह के निधन की जानकारी दी है।पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पत्नी एम्स में मौजूद है।कुछ देर में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा AIIMS पहुंचेंगे।दिल्ली AIIMS के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई।दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान को तैनात किये गये है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर X पर पोस्ट कर दी श्रधांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है।
वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!