Breaking News

इण्टर कॉलेज दिउली :स्काउट गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ रंगारंग समापन

 







बलिया।। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, बलिया के मुख्यायुक्त व मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज के निर्देशन में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियों का सतत व कुशलता पूर्वक संचालन और बच्चों को प्रगतिशील प्रशिक्षण के माध्यम से उनका सर्वांगीण विकास तथा देश व समाज सेवा के तैयार करने की मुहिम चलाई जा रही है। इसी क्रम में इण्टर कॉलेज दिउली पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन आज उत्सव पूर्वक हुआ। प्रशिक्षकों ने स्काउट गाइड कैडेट्स को स्काउट प्रार्थना, झंडा गीत, प्रतिज्ञा एवं नियम, गांठ एवं बंधन, शिविर के दौरान लाठी, रस्सी, चादर और अन्य परिवेशीय व हस्तनिर्मित संसाधनों के प्रयोग से टेंट, पुल,गैजेट्स व हस्तकौशल की प्रतिभाओं को शिविर में प्रदर्शित किया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के जिला कमिश्नर व विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ0 विश्वरंजन सिंह के साथ जिला ट्रेनिंग कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह ने आउटिंग शिविर का निरीक्षण किया तथा कुकिंग कौशल व ड्रील को परखा। मुख्य अतिथि ने आगन्तुकों का स्वागत व प्रशिक्षकों को सम्मानित किया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउटिंग बच्चों के अन्दर अनुशासन, ईमानदारी व अपने कार्य को सुनियोजित व समयबद्ध रुप से करने की आदत को डालता है जिससे एक बच्चा अच्छा मानव बनकर देश प्रेम तथा माता - पिता और समाज की सेवा करने को प्रतिबद्ध हो जाता है। 





ट्रेनिंग कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि यह विश्व की सबसे बड़ी गैर राजनैतिक संस्था है जो विश्व वंधुत्व और भ्रातृभावना से ओतप्रोत होकर राष्ट्र प्रेम व समाज सेवा को उन्मुखी करता है। प्रशिक्षण के माध्यम से कैडेट्स अपनी योग्यताओं को बढ़ाकर सेवा कार्य के साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और नौकरियों में भारांक के साथ आसानी से रोजगार को प्राप्त कर सकता है। आज रेलवे व रोडवेज जैसे बड़ी राजकीय क्षेत्रों में पदों के सापेक्ष 2% का स्काउट गाइड विशेष कोटा निर्धारित है जिसे सतत स्काउट प्रशिक्षण के माध्यम से आसानी से पाया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनिंग काउंसलर सिकन्दरपुर उपेन्द्र नारायण सिंह व काउंसलर बाँसडीह कुसुम वर्मा ने बच्चों को प्रशिक्षण के गुर सिखाए। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक निगम सिंह, पवन वर्मा, संतोष कुमार, रवि रावत,सचिन पाल, शुभादीप घोष और अन्य शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला ट्रेनिंग कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह ने किया।