टी डी कालेज बलिया के रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना की पाँचों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया 'विश्व एड्स दिवस'
डा सुनील कुमार ओझा
बलिया।।आज दिनांक 01.12.2024 को श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया के प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ मिश्र के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना की पाँचों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में 'विश्व एड्स दिवस' के अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन करके हुआ।इसके पश्चात मंच पर उपस्थित महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्वान आचार्यगण जिनमें जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर दयालानंद राय , मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के डीन प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह, आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर बृजेश सिंह, रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, प्लांट पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ0 जय प्रकाश सिंह नें उपस्थित छात्र-छात्राओं को HIV/AIDS के संबंध जानकारी प्रदान की और इस पर विस्तार से प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने HIV/AIDS के संक्रमण के माध्यमों, संक्रमण से बचने के लिये अपनायी जाने वाली सावधानियों, संक्रमित हो जाने के पश्चात उठाये जाने वाले कदमों और संक्रमित व्यक्ति के साथ कैसा बर्ताव समाज को करना चाहिए, पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही उपस्थित छात्र छात्राओं को जागरूक किया और उनको समाज मे जागरूकता फैलाने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने भी अपने विचारे रखे। कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन क्लब एवं रा0से0यो0 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 शिव नारायण यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 रमेश कुमार राय ने दिया। इस अवसर पर रा0से0यो0 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कौशल कुमार पांडेय एवम डॉ0 राजीव शुक्ला उपस्थित रहे।