बांग्लादेशी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में लखनऊ में निकाली गई आक्रोश रैली, हिन्द साम्राज्य पार्टी ने किया प्रदर्शन
लखनऊ।। बांग्लादेश में जिस प्रकार से अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर वहां के कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा लगातार अत्याचार व सामूहिक नृशंस हत्याएं की जा रही हैं, हिंदुओं के घर और दुकान जलाए जा रहे हैं तथा हिन्दू मन्दिरों पर हमला कर उन्हें तोड़ा जा रहा है, उसको लेकर विरोध प्रकट करने और बांग्लादेशी सरकार को चेताने के लिए बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति, हिन्द साम्राज्य पार्टी तथा अन्य विभिन्न संगठनों द्वारा सामूहिक रूप से आज लखनऊ में एक विशाल विरोध प्रदर्शन रैली निकाली गई। रैली प्रदर्शन लखनऊ विश्वविद्यालय मैदान से शुरू होकर अटल चौक और फिर कैपिटल सिनेमा के आगे तक हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में विशाल जन समूह की भागीदारी हुई और सभी ने एक मत से बांग्लादेश की युनुस सरकार की निंदा करते हुए चेतावनी दी कि अगर बांग्लादेश की अवैध रूप से सत्ता परिवर्तन कर बनी तानाशाह युनुस सरकार ने कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा हिंदुओं पर अत्याचार और नरसंहार को नहीं रोका तो भारत की जनता और भारत की सरकार बांग्लादेश को सबक सिखाएगी।
हिन्द साम्राज्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने कहा कि इस विषय पर विश्व के तमाम देशों के साथ साथ संयुक्त राष्ट्र संघ और विश्व मानवाधिकार आयोग की चुप्पी बहुत ही आश्चर्यजनक है और यह इस बात को सिद्ध करता है कि संयुक्त राष्ट्र संघ जैसी संस्थाएं एक विश्व में होने वाली ऐसी हत्याओं पर दोहरा रवैया अपनाती हैं और जानबूझकर हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। कुलदीप तिवारी ने आगे कहा कि अब पूरे विश्व का हिंदू जाग चुका है और अब वह ऐसे अत्याचार सहने वाला नहीं है। विश्व में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर होने वाले इस अत्याचार और हत्याओं का जवाब देना होगा।