Breaking News

पालिका कर्मी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि





रिपोर्ट अखिलेश सैनी 


 रसड़ा बलिया।। आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा के सभागार में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन चेयरमैन विनयशंकर जायसवाल की अध्यक्षता में आहूत किया गया जिसमें पालिका के कर्मी सतीश वर्मा निवासी बलिया की सड़क दुर्घटना में मौत पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकूल परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी धर्मराज प्रसाद अलीरजा, संजय, जैकी, यशवंत सिंह, वाहिद कमाल सहित दीपक कुमार, आदिय, खुर्शीद, प्रिंस सिंह आदि सभासद व कर्मचारी मौजूद रहे। विदित हो कि शनिवार को सायं सतीश वर्मा कार्यलय बंद होने के बाद अपने सहयोगी रवींद्र गुप्ता के साथ बाइक द्वारा बलिया जा रहे थे तभी अचानक सिंहाचवर के समीप इनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पा जा गिरी। दोनों घायलों को बलिया ले जाया गया जहां सतीश वर्मा को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया जहां उनकी मौत हो गई थी।